लोहरदगा:प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस की जान सांसत में आ गई है. आरोपी की जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके बाद लोहरदगा के कुडू थाने में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं आरोपी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
जिले के कुडू थाना अंतर्गत एक गांव में प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में एक आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. इस आरोपी की हाल ही में गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तारी के बाद जब सदर अस्पताल में आरोपी की कोरोना जांच कराई गई तो पता चला कि आरोपी कोरोना से संक्रमित है. इसके बाद आरोपी को कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. वहीं इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. आरोपी की गिरफ्तारी और उसे जांच के लिए सदर अस्पताल लाने वाले एक पुलिस पदाधिकारी, दो चौकीदार और एक वाहन चालक को क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है.
लोहरदगा: प्रतिबंधित मांस बेचने का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में आम लोगों का प्रवेश बंद - लोहरदगा जिले का कोविड सेंटर
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस बिक्री के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. इसके बाद एक पुलिस पदाधिकारी, दो चौकीदार और एक पुलिस वाहन चालक को क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है. वहीं कुडू थाने में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः दहशत फैलाने के लिए भू-माफियाओं ने की फायरिंग, पुलिस ने दो को दबोचा
कुडू थाने में आम आदमी के प्रवेश पर रोक
इसके अलावा कुडू थाने में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. कुडू थाना के बाहर एक बॉक्स रखा गया है, जिसमें आवेदनों को लिया जा रहा है. आवेदनों को सेनेटाइज करने के बाद पुलिसकर्मी उसे उठा रहे हैं. इन तमाम परिस्थितियों की वजह से आम आदमी के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की परेशानी भी बढ़ गई है. अब तक जिले में 25 से ज्यादा पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं. लोहरदगा में अभी भी कई पुलिसकर्मी कोविड सेंटर में भर्ती हैं.