लोहरदगा:धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में पुलिस ने आदिवासी लोहरा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद लोहरा को गिरफ्तार किया है. बालमुकुंद ने दो साल पहले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. दो साल पहले ही केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने बालमुकुंद को उसके घर से गिरफ्तार किया है. बालमुकुंद कई राजनीतिक दलों में रह चुके हैं.
धार्मिक भावना भड़काने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले की थी आपत्तिजनक पोस्ट - लोहरदगा में धार्मिक भावना भड़काने का मामला
लोहरदगा में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में लोहरा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद को गिरफ्तार किया है. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोहरदगा में बालमुकुंद लोहरा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं, रामेश्वर उरांव ही बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बालमुकुंद लोहरा की जब मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि वह बीमार है. इसके बाद बालमुकुंद को सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है. यहां बालमुकुंद का इलाज चल रहा है. बालमुकुंद लोहरा बहुजन समाज पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों से जुड़े रहे हैं. स्वस्थ होने के बाद पुलिस बालमुकुंद से पूछताछ करेगी.