लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान के पास राहुल कुमार महतो नामक युवक ने रविवार को खुद को गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें- 22 साल का हुआ गूगल, यहां जानें गूगल से जुड़ी कुछ बातें
क्या है मामला
सदर थाना क्षेत्र हटिया मोहल्ला निवासी राहुल कुमार महतो अन्य दो युवकों के साथ मोटरसाइकिल से अजय उद्यान के पास पहुंचा, जहां पर राहुल अचानक मोटरसाइकिल से उतरकर सीधे राजू महतो उर्फ मंत्री के घर में प्रवेश कर गया और खुद की कनपट्टी पर बंदूक रखकर गोली चला दी और अपनी जान ले ली. गोली की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोग घर में घुसकर देखा तो, युवक को खून से लथपथ पाया, जिसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. साथ ही घटना में इस्तेमाल देसी कट्टा को शव के पास से ही बरामद कर किया गया, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.