झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी की मोटरसाइकिल बेचना चोर को पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. चोर मोटरसाइकिल की चोरी कर अपने ही गांव में बेचने वाला था. पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

गिरफ्तार बाइक चोर

By

Published : Jul 27, 2019, 8:06 AM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के चक्कर में एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. चोर अपने ही गांव में चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान पुलिस ने धर दबोचा.

लोहरदगा में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी गांव निवासी जावेद अंसारी के रुप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी विधायक ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

बरामद मोटरसाइकिल रांची के महेंद्र थापा के नाम पर रजिस्टर्ड है. बता दें कि पकड़ा गया चोर विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी कर उसे बेचने का काम करता था. आरोपी चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में ही था. वहीं, गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details