झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा के कई गांवों में हाथियों का उत्पात, किसानों को पहुंचा रहे नुकसान - लोहरदगा में हाथियों ने फसल बर्बाद किया

लोहरदगा के कई गांवों में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. कई एकड़ में लगे धान, मक्का, उड़द, अरहर के फसल को हाथी बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. हाथियों के झुंड से फसल और घर को बचाने के लिए लोग लगातार पहरा भी दे रहे हैं.

A herd of elephants created havoc in many villages of Lohardaga
हाथियों का उत्पात

By

Published : Aug 19, 2020, 3:14 PM IST

लोहरदगा: जिले में किसानों की मेहनत पर हाथियों का झुंड पानी फेरने का काम कर रहा है. हाथियों ने धान, मक्का, उड़द, अरहर की फसल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण किसानों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के कई गांव में हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जो लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों की बढ़ी चिंता, दे रहे पहराजंगली हाथियों के झुंड ने भंडरा के तेतरपोका, मकुंदा, नगड़ी और कुम्हरिया गांव में लगातार उत्पात मचा रहा है. हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है. गांव में दो जंगली हाथियों के झुंड के पहुंचने से आस-पास के गांवों में भय का माहौल बना हुआ है, बावजूद हाथियों के झुंड को देखने के लिए भीठा, भंडरा, कचमची, चट्टी, कोटा, नगजुआ, भंडरा, कसपुर, मकुंदा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण उसके पीछे-पीछे घूम रहे हैं. ग्रामीण अपने घरों और फसलों को बचाने के लिए पहरा भी दे रहे हैं. कई युवा जान जोखिम में डालकर हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. मामले की जानकारी भंडरा पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस किसी प्रकार की अनहोनी ने हो इसके लिए लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- टैंकर से हो रही थी पशु तस्करी, दुर्घटना के बाद हुआ खुलासा, पुलिस के उड़े होश


भंडरा थाना क्षेत्र के कई गांव में हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे धान, मक्का फसलों को बर्बाद कर दिया है. ग्रामीण फसलों को बचाने और अपने घरों को बचाने को लेकर पहरा दे रहे हैं. वन विभाग को सूचना दे दी गई है. वन विभाग हाथियों को उनके गृह क्षेत्र में भेजने के लिए जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details