झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से एक किसान की मौत, दो महीने में 4 किसान की हुई मौत - A farmer died due to electric shock

लोहरदगा के सेन्हा थाना अंतर्गत उगरा गांव में बिजली के करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. किसान खेतों में पटवन करने गया था. वह मोटर पंप में तार जोड़ रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

A farmer died due to electric shock in Lohardaga
किसान की मौत

By

Published : Oct 29, 2020, 5:11 PM IST

लोहरदगा: जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत उगरा गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. किसान खेतों में सिंचाई के लिए मोटर पंप में तार जोड़ रहा था. इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. मामले की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई.


काफी देर बाद हुई परिजनों को जानकारी
जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत उगरा गांव निवासी मनीर अंसारी (65 वर्ष) अपने खेतों में पटवन के लिए मोटर पंप में तार जोड़ रहा था. इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब मनीर अंसारी दोपहर में खाना खाने के लिए घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने बिजली के तार को मनीर के शरीर से दूर किया और मामले की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का को दी. सेन्हा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:-भाई-बहन की पत्थर से कूच कर हत्या, लोहरदगा से दशहरा मनाने आए थे गुमला


लोहरदगा में फिर एक बार एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. दो महीने के भीतर जिले में किसान की चौथी मौत है. सिंचाई के दौरान किसान बिजली के करंट की चपेट में आ रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details