लोहरदगा: जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है. ऐसे में कोरोना वायरस जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर दबाव भी बढ़ने लगा है. जिले में अब तक कुल 18 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें से 6 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में विगत 24 घंटे के भीतर विदेश से 2 लोगों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 344 लोग लौटे हैं.
766 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग को अब भी 766 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. लोहरदगा जिले से अब तक कुल 2933 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 2149 लोगों का जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है. जबकि जिले में कुल 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. संक्रमित लोगों में से 12 लोगों का इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है.
लगातार मजदूरों के लौटने से बढ़ रहा दबाव
जिले में अब तक 10 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग पर जांच को लेकर दबाव भी बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग को ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध कराया गया है. जिसके माध्यम से संक्रमित या संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से 55 लोगों के सैंपल की जांच की है. जिसमें से 35 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. शेष लोगों की जांच की रिपोर्ट प्रक्रिया अधीन है.
ये भी पढ़ें-रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव
एमपीडब्ल्यू लगातार कर रहा काम
कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में एमपीडब्ल्यू लगातार काम कर रहा है. जिले में कुल 29 एमपीडब्ल्यू इस काम में लगाए गए हैं. सभी प्रखंडों से एमपीडब्ल्यू को लोहरदगा जिला मुख्यालय बुलाया गया है. श्रमिक ट्रेन से लौटने वाले मजदूरों या विभिन्न माध्यम से लौटने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग से लेकर जांच की जिम्मेवारी एमपीडब्ल्यू को दी गई है. एमपीडब्ल्यू कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार काम करते हुए अपनी सेवा दे रहे हैं.