झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः अवैध रूप से कोयला ले जा रहे 6 ट्रक जब्त, चालकों को भेजा गया जेल

लोहरदगा में कोयला तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने अवैध रूप से कोयला ले जा रहे 6 ट्रकों को जब्त किया है. इस कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मच गया.

अवैध रूप से कोयला ले जा रहे 6 ट्रक जब्त.
अवैध रूप से कोयला ले जा रहे 6 ट्रक जब्त.

By

Published : Apr 18, 2020, 12:11 PM IST

लोहरदगाः जिले में कोयला तस्करी के एक बड़े मामला का खुलासा हुआ है. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. राज्य में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है. ऐसे में प्रशासन दूसरे कार्यों में व्यस्त है. इसी का लाभ उठाकर कोयला माफिया कोयले की तस्करी करने में लगे हैं. राज्य में लॉकडाउन के बीच कोयला तस्करी की खबरे आ रही हैं. इसी क्रम में लोहरदगा में भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां बड़े पैमाने पर अवैध कोयला पकड़ा गया है.

अवैध रूप से कोयला ले जा रहे 6 ट्रक जब्त.

एक तो लॉकडाउन ऊपर से बिना कागजात के कोयला का परिवहन आखिर दो-दो गलतियां करने के बाद भला आरोपी कहां बचने वाले थे. लोहरदगा में 6 ट्रकों को अवैध कोयला परिवहन के मामले में जब्त किया गया है. साथ ही सभी ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लोहरदगा जिला प्रशासन और खनन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. कोयला के अवैध कारोबारियों के होश उड़े हुए हैं.

गुप्त सूचना पर मिली सफलता

कुडू-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला चेकपोस्ट के समीप अवैध कोयला लदे 6 ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही सभी छह कोयला ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. खनन विभाग और कुडू थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की है.

जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन और पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना मिली थी कि कुडू-रांची मुख्य पथ में अवैध रूप से कोयला का परिवहन किया जाने वाला है. इसके बाद जिला सहायक खनन पदाधिकार भोला हरिजन के नेतृत्व में हेंजला चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में भी हो रही कोयले की तस्करी, कई जिले में सामने आया तस्करी का मामला

इसी क्रम में अभियान के दौरान कुडू-रांची मुख्य पथ में 6 कोयला लदे ट्रकों को रोक कर ट्रक चालकों से पूछताछ की गई. ट्रक चालकों ने पुलिस टीम और खनन विभाग की टीम को बताया कि कोयला टंडवा मगध कोलियरी से लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था.

ट्रक संख्या सीजी04एमसी-1629, सीजी04एलपी-0646, सीजी04एमसी-1627, सीजी14एमडी-9764, सीजी04एलपी-0963 और जेएच01बीएम-9819 के चालक से कोयले से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन ट्रक चालकों ने पर्याप्त कागजात नहीं दिखाए.

ये हैं आरोपी

इसके बाद सभी ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर कुडू थाना में खड़ा कर दिया. मामले में ट्रक चालक रांची जिले के चान्हो थाना अंतर्गत सरईटोला निवासी अबुल अंसारी, ग्राम पतरातू निवासी संदीप कुमार, पंडरी निवासी सादिक अहमद, पकरियो निवासी मेहराज अंसारी, ताला बरवाटोली निवासी इदरीस अंसारी और कुडू थाना क्षेत्र के फुलसूरी गांव निवासी मुमताज अंसारी को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details