लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक दिन एक दर्जन स्थानों पर टीका को लेकर शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले लोगों के लिए शहरी क्षेत्र के दो स्थानों के साथ साथ चार ग्रामीण इलकों में शिविर लगाकर टीका दिया जा रहा है. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 12 स्थानों पर टीका दिया जा रहा है. इससे अब तक 55 हजार लोग कोरोना टीका ले चुके हैं. हालांकि, जिले में टीकाकरण की स्थिति अब तक संतोषजनक नहीं है.
लोहरदगा: अब तक 55 हजार लोग ले चुके हैं कोरोना टीका, जागरूकता अभियान जारी - Vaccination campaign in Lohardaga
लोहरदगा में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले लोगों के लिए शहरी क्षेत्र के दो और ग्रामीण क्षेत्रों में चार जगहों पर शिविर लगाकर टीका दिया जा रहा है. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 12 स्थानों पर टीका दिया जा रहा है. इससे अब तक 55 हजार लोग कोरोना टीका ले चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में लॉकडाउन असरदार, बाजार में पसरा सन्नाटा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 55,605 लोगों ने पहला डोज ले लिया है, जबकि 7209 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. वहीं, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में अब तक 6,899 लोगों ने पहला डोज लिया है. सदर प्रखंड में सबसे अधिक 16,130 लोगों ने पहला डोज लिया है. वही, कुडू प्रखंड में 12164 लोगों ने पहला डोज ले लिया है. भंडरा प्रखंड में 9321, किस्को प्रखंड में 8465 और सेन्हा प्रखंड में 9416 लोगों ने पहला डोज लिया है. टीकाकरण अभियान में तेजी आए, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.