लोहरदगा: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण की स्थिति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने के बाद संक्रमण की जो भयावहता शुरू हुई थी, अब वह पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ और आम लोगों तक पहुंच चुकी है. सदर थाने में फिर एक बार पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सदर थाना में अब तक कुल 13 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं. लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अब तक सदर थाना, महिला थाना, एसटी-एससी थाना, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बाल थाना आदि को सील किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, विस कमेटी की अधिसूचना में संशोधन का किया आग्रह