झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: कोरोना से 4 लोगों की हुई मौत, 143 नए मामले मिले - District administration and health department is on alert mode

लोहरदगा में 4 और लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई. जबकि रविवार को संक्रमण के 143 नए मामले भी सामने आए. लगातार हो रही मौत और संक्रमण के मामले सामने आने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

4 people died due to corona in Lohardaga
लोहरदगा में कोरोना से 4 लोगों की हुई मौत

By

Published : May 2, 2021, 10:50 PM IST

लोहरदगा: जिले में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई जांच में रविवार को कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले मिले. जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोगों की जान जा रही है. इस दौरान सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हुई है.

अब तक कुल 40 लोगों की हो चुकी है मौत

जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. सदर अस्पताल के अलावा रांची और मुरी में इलाज के दौरान लोहरदगा के कुल 15 लोगों की मौत पिछले चार दिन के दौरान हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को कोरोना जांच को लेकर लिए गए सैंपल के बाद जब जांच की गई, तो कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले मिले.

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल, लोहरदगा रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू, भंडरा, किस्को और सेन्हा में कोरोना जांच को लेकर नियमित रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग माध्यमों से संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. रांची-लोहरदगा यात्री रेलगाड़ी से लोहरदगा आने वाले लोगों की जांच भी होती है. जिसमें कई लोग हर रोज संक्रमित पाए जा रहे हैं. संक्रमण की वजह से कई लोगों की जान हर रोज जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details