लोहरदगाः जिले में कोरोना संक्रमित मरीज बेहद तेजी के साथ अब स्वस्थ्य हो रहे हैं. जिले में अब तक कुल 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 31 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 13 लोगों का इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है. मरीजों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं.
संक्रमितों में मजदूरों की संख्या ज्यादा
जिले में अब तक 24 हजार मजदूर प्रदेश से वापस अपने गांव-घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि संक्रमित 44 लोगों में ज्यादातर लोग प्रवासी मजदूर हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के लौटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहरदगा आने वाले सभी प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग और जरूरी जांच की जाती है. रेड जोन और ऑरेंज जोन से आने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है. स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता की वजह से ही अब तक जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं बन पाया है.
ये भी पढे़ं-इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा
लोहरदगा जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सक्रिय है. जिले में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है. जिसमें 44 लोग संक्रमित पाए गए थे. एक संक्रमित व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभी संदिग्ध लोगों पर 24 घंटे निगरानी रख रही है. कोविड-19 केयर सेंटर में भी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी और चिकित्सक लगातार निगरानी रख रहे हैं.