लोहरदगा:जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव से चोरी के आरोपी स्वर्गीय बिशु टाना भगत के बेटे रवि टाना भगत को कैरो थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोमवार को गितिलगढ़ गांव निवासी शमीम अंसारी के मोबाइल दुकान से रिपेयर किया हुआ 7 पुराने मोबाइल की चोरी हुई थी, जिसके बाद घटना की सूचना कैरो थाना पुलिस को शमीम अंसारी ने दी थी.
लोहरदगा में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद - लोहरदगा में नाबालिग चोर गिरप्तार
लोहरदगा में तीन दोस्तों पर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप था. दुकान में रखे 7 मोबाइल फोन को इन लोगों ने चुरा लिया था. इस घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- लोहरदगा: हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, क्रशर में पहुंचकर मचाया था उत्पात
बताया गया था कि उनके मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस हटाकर 7 पुराने मोबाइल की चोरी कर ली है. कैरो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन किया, जिसमें दो नाबालिग सहित तीन दोस्त इस घटना में शामिल थे. सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. चोरी के आरोपी गितिलगढ़ गांव निवासी रवि टाना भगत को जेल भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को गुमला स्थित बाल-सुधार गृह भेज दिया गया. घटना में चोरी किए गए सभी मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं.