लोहरदगा: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक वृद्ध, एक युवक और एक बच्चा शामिल है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोहरदगा में आसमान से गिरी मौत, वज्रपात में दो लोगों की गई जान - लोहरदगा में वज्रपात
19:11 June 22
पलामू में एक की मौत
आम की रखवाली के दौरान हुई घटना
पहली घटना लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पोड़हा गांव निवासी बंदे उरांव (58 वर्ष) और आशीष कुजूर (12 वर्ष) अपने-अपने बगीचे में आम की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से दोनों झुलस गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार को सदर अस्पताल में दोनों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले को लेकर अंचल प्रशासन ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है. बता दें कि पिछले चार साल में लोहरदगा में 80 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. वहीं, कई मवेशियों की भी मौत हो गई है. लोहरदगा जिला वज्रपात के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिला है.
दूसरी घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दंडटुटा गांव की है, जहां बिजली गिरने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक अजय ठाकुर बाजार से अपने घर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में बिजली गिरने से वह घायल हो गया. नाजुक हालत में उसे छत्तरपुर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.