लोहरदगाः जिले में बीते 23 जनवरी को हुए हिंसक घटना के बाद अब तक आम जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन हर जगह पर दिन से रात नजर बनाए हुए हैं. ड्रोन कैमरे के माध्यम से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. नाइट विजन ड्रोन कैमरे की सहायता से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस रात में भी निगरानी कर रही है. इसके बावजूद जनजीवन अब भी सामान्य नहीं कह सकते हैं.
जानिए लोहरदगा में कैसे हैं हालात, 5 दिनों की कर्फ्यू का क्या पड़ रहा है जनजीवन पर असर - लोहरदगा में खराब स्थिति
लोहरदगा में 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद से आम जनजीवन अब तक सामान्य नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है. सोमवार को प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में दो घंटे के ढील दी गई. इस दौरान लोगों ने अपने जरूरत के सामान दुकान से खरीदे.
दो घंटे के लिए लोगों को आराम
सोमवार को लोहरदगा शहर में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दिए जाने के बाद लोग जरूरी सामानों की खरीदने को लेकर सड़कों पर उतर पड़े. इस दौरान भी पुलिस प्रशासन की नजर आम लोगों पर बनी रही. लोग दवा, सब्जी सहित अन्य सामानों की खरीद को लेकर दुकानों में उमड़ पड़े थे. दवा दुकान में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि वहां भी पुलिस को तैनात करना पड़ा. लोगों को कतारबद्ध कर जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए. पुलिस प्रशासन की गाड़ियां लगातार सड़कों पर दौड़ रही हैं. जनजीवन को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है. अफवाहों का दौर अभी भी जारी है. खौफ का माहौल जनजीवन को सामान्य बनने से रोक रहा है.
हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि जनजीवन को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाए. इसके लिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. शहरी क्षेत्र में 2 कैंप जेल भी बनाए गए हैं, जहां पर पूछताछ के लिए लोगों को लाया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालयों में जनजीवन कुछ हद तक सामान्य है, परंतु शहरी क्षेत्र में स्थिति अब भी चिंताजनक और एक संवेदनशील स्थिति की ओर इशारा करती है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी हालात को सामान्य बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 5 दिनों में कर्फ्यू की वजह से हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं. लोग लगातार अपनों की खैरियत जाने को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.