लोहरदगा में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रवासी मजदूर हैं सभी - 11 new corona patient in lohardaga
16:35 June 07
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
लोहरदगा: जिले में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने इसकी पुष्टि कर दी है. बता दें कि शनिवार को भी देर रात एक कोरोना वायरस संक्रमित की पुष्टि हुई थी. 24 घंटे के अंदर कुल 12 कोरोना वायरस मरीज की पुष्टि हुई है.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं. संक्रमित सभी मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया है, रिपोरेच आने से पहले ये सभी लोग सिस्टम क्वारंटाइन में थे. मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अब जिले में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 18 हो गई है. 2 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, बाकी 16 लोगों का कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.