लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी पंचायत के हाटी कुंबाटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार हाटी कुंबा टोली गांव निवासी स्वर्गीय खदीया उरांव की पत्नी 52 वर्षीय देवकुमारी उराईन घर से एक किलो मीटर दूर धान रोपनी के लिए गई हुई थी. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश के बाद वो घर की तरफ लौट रही थी, तभी वज्रपात के चपेट में आने से वो बुरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत संत उर्सुलाइन अस्पताल परिसर में संचालित सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.