झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में दर्दनाक सड़क हादसा, बेटे-बहू के सामने महिला को ट्रक ने कुचला - ट्रक

लोहरदगा में एक ट्रक ने बेटे और बहू के सामने एक महिला को कुचल डाला. जिसकी वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

सड़क हादसा

By

Published : Mar 29, 2019, 10:42 PM IST

लोहरदगा: जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शहरी क्षेत्र के मुख्य डाकघर के पास बॉक्साइट से भरे ट्रक ने बेटे और बहू के सामने महिला को कुचल डाला. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में महिला का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढें-हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- ताश के पत्ते के तरह बिखर जाएगी BJP

जानकारी के अनुसार कुडू थाना क्षेत्र के चुंद पतराटोली गांव निवासी महावीर महतो अपनी पत्नी पूर्णिमा देवी और मां पारो देवी के साथ मोटरसाइकिल से कुडू की ओर जा रहा था. इसी दौरान मुख्य डाकघर के पास तेज रफ्तार बॉक्साइट से भरे ट्रक ने महावीर के मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे महावीर की मां पारो देवी मोटरसाइकिल से गिर गई. ट्रक ने पारो देवी को अपने पहिए के नीचे कुचल डाला. जिसकी वजह से मौके पर ही पारो देवी की मौत हो गई.

घटना के बाद वहां पर सड़क जाम लग गया था. वहीं, मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही इस घटना में आंशिक रूप से घायल पूर्णिमा देवी और महावीर महतो को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details