लोहरदगा : 2 बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल - झारखंड न्यूज
रांची-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर से दो मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल और रिम्स में इलाज चल रहा है.
![लोहरदगा : 2 बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2648672-thumbnail-3x2-accident.jpg)
सड़क हादसे में 1 की मौत
लोहरदगा: रांची-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठिया पुल के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सड़क हादसे में 1 की मौत
घटना के बाद सभी लगभग 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. लगभग आधे घंटे बाद कुछ युवकों ने घायलों को ऑटो से सदर अस्पलाल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में दो युवती है, जिसको गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती करवाया गया है.
मृतक की शिनाख्त भंडरा थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव निवासी लक्ष्मण उरांव के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में मुकुंदा गांव निवासी आशामुनी कुमारी और नगड़ी गांव निवासी सुमित्रा उरांव गंभीर रूप से घायल हुए हैं.