लातेहार: जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह डालटेनगंज मार्ग में कुल्ही नाला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बरवाडीह के रहने वाले आशीष कुमार गंभीर रूप घायल हो गए. लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान हुई मौत - लातेहार में सड़क हादसे में युवक की मौत
लातेहार में बरवाडीह थाना के बरवाडीह-डालटेनगंज रोड में कुल्ही नाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आशीष कुमार की मौत हो गई. हादसे में जख्मी होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरवाडीह पुलिस टीम के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अजय कुमार दास ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को लेकर एंबुलेंस से संपर्क साधने का प्रयास किया मगर संपर्क नहीं हो जाने के बाद उन्होंने पेट्रोलिंग वाहन में घायल को अपने साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घायल आशीष कुमार का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच डालटेनगंज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान घायल आशीष कुमार की मौत हो गई. उधर घटना को लेकर बरवाडीह पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी.