झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के आरोप में पंचायत में युवक की पिटाई, जख्मी लड़के की मौत - crime news latehar

लातेहार में युवक की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के आरोप में पंचायत में पिटाई हुई थी. जिसके बाद जख्मी युवक की मौत हो गयी. घटना हेरहंज थाना क्षेत्र का है.

youth-dies-in-latehar-beaten-in-panchayat-on-charges-of-illegal-relationship
लातेहार

By

Published : Feb 11, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 4:33 PM IST

लातेहारः जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के आरोप में पंचायत में युवक की पिटाई की गयी. पिटाई से घायल युवक की मौत शुक्रवार को हो गयी. इस घटना के बाद गांव जहां तनाव का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डायन कहकर महिला को ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, पंचायत के लिए पहुंचे पिता तो देवर ने कर दी हत्या

लातेहार में युवक की मौत हो गयी, अवैध संबंध के आरोप में पंचायत में पिटाई हुई जिससे जख्मी होने के बाद शुक्रवार को उसकी जान चली गयी. हेरहंज थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश सिंह का अवैध संबंध उसी गांव के रहने वाली एक महिला के साथ था. इसी मामले को लेकर गुरुवार को महिला के पति द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गयी थी. जहां आरोपी दिनेश सिंह की लाठी डंडे से पिटाई की गयी. इस पिटाई से दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते परिजन

51 हजार रुपए लगाया गया जुर्मानाः पंचायत की पिटाई के बाद जब दिनेश के परिजन उसे छुड़वाने लगे तो पंचायत के द्वारा दिनेश पर 51 हजार रुपए का दंड लगाया गया. दिनेश के परिजनों ने शुक्रवार को पैसे देने की बात स्वीकार की. उसके बाद गंभीर अवस्था में दिनेश को घर लाया गया. लाठी डंडे से पिटाई के कारण दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके परिजन उसे शुक्रवार को चिकित्सक के पास ले जाने वाले थे, पर इससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ साथ दो बच्चों को भी छोड़ गया है.

Last Updated : Feb 11, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details