लातेहारःजिले के बालूमाथ में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आया एक युवक कोरोना संक्रमित निकला. विवाह समारोह में ही युवक का अचानक तबीयत बिगड़ गई और दो घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम मातम में बदल गया.
यह भी पढ़ेंःलातेहार सदर अस्पताल में एक हफ्ते में बन जाएगा आईसीयू वार्ड, मरीजों को होगी सुविधा
हजारीबाग जिले से एक व्यक्ति बालूमाथ में विवाह समारोह में शामिल होने दो दिन पहले ही आया था. मंगलवार को अचानक उसकी तबीयत खराब होते ही सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद आनन फानन में लोगों ने बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां कोविड जांच की गई. कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. कोविड पॉजिटिव मिलते ही तत्काल बेहतर इलाज के लिए लातेहार कोविड केयर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही एंबुलेंस में दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मचा हाहाकार
वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हालत खराब हो गया है. विवाह कार्यक्रम अचानक मातम में बदल गया. वहीं, बालूमाथ के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक उड़िया ने लोगों से अपील की है कि वैवाहिक कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए हैं, वे सभी लोग कोरोना जांच करवा लें.