लातेहार: सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग से लेकर परिवहन विभाग तक लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. परंतु वाहन चालक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को इसी लापरवाही के कारण एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृत युवक आकाश सिंह भुरकुंडा का रहने वाला था.
लातेहार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हेलमेट होता तो बच सकती थी जान - लातेहार न्यूज
लातेहार में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि यदि हेलमेट होता तो युवक की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ें-Lohardaga Road Accident: लोहरदगा में सर्कल इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, अंचल कार्यालय में पसरा मातम
दरअसल, भुरकुंडा निवासी आकाश सिंह एक शादी समारोह में भाग लेने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम गांव आया हुआ था. शादी समारोह के समापन के बाद युवक मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था. युवक ने वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना था. बालूमाथ थाना क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज पथ पर दामोदर पुलिया के पास अचानक बाइक सवार असंतुलित हो गया और बाइक जाकर पुलिया के डिवाइडर में टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर पत्थर में टकराने से बुरी तरह फट गया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
इधर घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई. घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया कर रही है.
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान:स्थानीय लोगों की मानें तो यदि युवक ने मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट पहना होता तो शायद दुर्घटना के बाद भी उसकी जान बच जाती. क्योंकि दुर्घटना के बाद सबसे अधिक चोट युवक के सिर में ही लगी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि वैवाहिक कार्यक्रम में थके रहने के कारण मोटरसाइकिल चलाने के दौरान युवक की आंख लग गई होगी, जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराया होगा. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
लगातार हो रही है दुर्घटना, फिर भी लोग बरत रहे हैं लापरवाही:ज्ञात हो कि इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले में काफी अधिक वृद्धि हुई है. लगातार सड़क दुर्घटनाएं होने के कारण लोगों की जान भी जा रही है, इसके बाद भी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इधर लातेहार जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि अब जो भी चालक सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.