लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौटा गांव में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की पहचान चंदवा प्रखंड के कीता गांव निवासी संदीप भुइयां के रूप में हुई है. संदीप बालूमाथ के बघौटा गांव में रहकर ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करते थे. मंगलवार को संदीप मजदूरी करने के बाद ट्रैक्टर मालिक के घर खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान वे इस हादसे का शिकार हो गये.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल
कैसे हुई दुर्घटना:सिंचाई के लिए खेत में लगाए गए बिजली की तार के संपर्क में संदीप आ गये. इस तार में बिजली की करंट दौड़ रही थी. करंट लगने से वे खेत में ही गिर पड़े. बिजली का तेज झटका लगने के कारण घटनास्थल पर ही संदीप की मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग वहां जमा हुए और तार से बिजली का कनेक्शन काटा पर तब तक संदीप की मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी:इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पिकेट प्रभारी कुबेर साव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पिकट प्रभारी कुबेर साव ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई. इधर घटना के बाद परिजनों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.
सिंचाई के नाम पर बिछाए गए तार: बता दें कि लातेहार जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा खेतों में सिंचाई के नाम पर अवैध रूप से बिजली के तार खेतों में बिछाए गए हैं. बिजली विभाग के द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई छापामारी नहीं की जा रही है. इसके कारण सिंचाई के नाम पर बड़े पैमाने पर असुरक्षित रूप से बिजली की चोरी की जा रही है. खेतों में असुरक्षित तार बिछाए जाने के कारण कई बार लोगों को अपने जान से भी हाथ धोना पड़ता है.