झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: पत्नी और सास की पिटाई से युवक की मौत - लातेहार क्राइम न्यूज

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग गांव निवासी नीलम राम की पत्नी और सास ने मिलकर हत्या कर दी. नीलम हर दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था.

youth-died-due-to-beating-wife-and-mother-in-law-in-latehar
युवक की मौत

By

Published : Jan 3, 2021, 4:28 PM IST

लातेहार: शराब के नशे में पत्नी को पीटना शराबी पति को महंगा पड़ गया. शनिवार रात शराबी की पत्नी और सास ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग गांव निवासी नीलम राम शराब के नशे में रोज अपनी पत्नी की पिटाई किया करता था. शनिवार को नीलम राम की सास भी मटलोंग आई थी. सास के सामने ही नीलम ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. नाराज सास ने उसे मारपीट करने से रोका तो वह सास से भी उलझ गया, जिसके बाद सास और पत्नी ने भी नीलम राम की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के कारण नीलम अचेत होकर गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा को शांत कराया गया. नीलम को बेहोशी की हालत में घर पहुंचा दिया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं:लातेहारः नक्सली संगठन TPC के दो सदस्य गिरफ्तार, नेपाली करेंसी और 24 हजार रुपये बरामद

जानकारी के बाद पुलिस पहुंची गांव
रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद मनिका पुलिस मटलोंग गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details