लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चदली डैम में रविवार को मछली पकड़ने के दौरान डूबे युवक रविंद्र उरांव का शव घटना के 16 घंटे बाद सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डैम से निकाल लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोईया गांव निवासी रविंद्र उरांव अपने कुछ मित्रों के साथ रविवार को मछली पकड़ने डैम में गया था. मछली फंसाने के दौरान ही रविंद्र का पैर अचानक फिसल गया और अनियंत्रित होकर वह डैम के गहरे पानी में जा गिरा था.
ये भी पढ़ें-Latehar News: लातेहार के चदली डैम में डूबा युवक, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
रविवार को शव ढूंढने में नहीं मिली थी सफलताःघटना के बाद स्थानीय लोगों ने रवींद्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया था, लेकिन पानी अत्यधिक गहरा होने के कारण स्थानीय लोग उसे ढूंढने में सफल नहीं हो पाए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रविंद्र उरांव के शव को ढूंढने का काफी प्रयास किया था, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण लोग रविंद्र के शव को ढूंढने में सफल नहीं हो पाए थे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने फिर से रविंद्र के शव को ढूंढने का प्रयास आरंभ किया था और काफी मेहनत के बाद ग्रामीण शव को ढूंढने में सफल हुए.
स्थानीय ग्रामीणों ने दिखाया साहस, शव को पानी से ढूंढ निकाला:रविवार को रविंद्र के डैम में डूब जाने की घटना की सूचना के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया था, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी रविंद्र का अता-पता नहीं चल पाया तो विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाने का निर्णय लिया गया. सोमवार को रांची से विशेष गोताखोरों को बुलाया जाना था, लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए गहरे पानी में उतर कर शव को ढूंढना आरंभ किया. ग्रामीणों ने इस दौरान जाल का उपयोग कर गहरे पानी में डूबे रविंद्र उरांव के शव को ढूंढने में सफलता पाई. ग्रामीणों के इस साहस और परिश्रम की स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जमकर तारीफ की.
शैवाल में फंस गया था युवक का शव: बताया जाता है कि रविंद्र उरांव जिस जगह पर पानी में गिरा था, वहां गहरे पानी में शैवाल भी उगे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि पानी में गिरने के बाद युवक शैवाल में जा फंसा होगा. जिस कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया होगा और उसकी मौत हो गई होगी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रविंद्र अपने घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था.