लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद फरमान की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. फरमान की मौत के बाद उसके घर में ईद के उत्साह का माहौल मातम में बदल गया. रहमत नगर में रहने वाले मोहम्मद फरमान और मोहम्मद आहमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान झाबर गांव के पास एक पुलिया के पास मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और दोनों युवक पुलिया के नीचे जा गिरे. इस हादसे में दोनों युवकों को काफी गंभीर चोट आई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल दोनों युवकों को बालूमाथ अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने मोहम्मद फरमान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में ही फरमान की मौत हो गई.
ईद का उत्साह मातम में बदला, सड़क हादसे में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
लातेहार के बालूमाथ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है.
लातेहार के बालूमाथ में सड़क दुर्घटना में एक बार फिर से चालक की लापरवाही सामने आई. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय बाइक पर सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना के बाद जब बाइक के साथ दोनों युवक पुलिया के नीचे गिरे तो मोहम्मद फरमान के सिर पर गंभीर चोट लगी. जिससे उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई और उसकी जान चली गई.
लोगों का कहना है कि अगर उलने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लातेहार पुलिस प्रशासन और जिला परिवहन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने को लेकर कई बार तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लापरवाह चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करते हैं. इसके बावजूद सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के प्रति अभी तक जागरूकता का अभाव जिले में दिख रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में ईद का उत्साह मातम में बदल गया.