लातेहार: बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमु डालटेंगज मार्ग पर स्थित हड़पडवा गांव के पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने बाइक सवार के धक्का मार दिया. इस सड़क हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
लातेहारः सड़क हादसे में युवक की मौत, महिला गभीर रूप से घायल - लातेहार में भीषण सड़क हादसा
लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के हड़पडवा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इस सड़क हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बाइक सवार पलामू जिले के रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंःपत्थर दिल पिता...पत्नी पर शक हुआ तो बेटे को उतारा मौत के घाट, रो-रोकर बेसुध हुई मां
घटना की सूचान मिलते ही गश्ती पर निकले थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह पहंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए डाल्टेनगंज रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के झाबर के रहने वाला है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया है.