लातेहार: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन इस वायरस का सबसे अधिक नुकसान किसानों को हो रहा है. लॉकडाउन के कारण किसानों को गेहूं के पके हुए फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में फलक खेत में बर्बाद हो रहा है.
दरअसल, मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक गेहूं के फसलों की कटाई होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण गेहूं के फसल की कटाई के लिए किसानों को मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसान खेतों में बर्बाद हो रहे अपने फसलों को देखकर खून के आंसू रोने को मजबूर हैं. किसान रंजीत कुमार और शशि लाल उरांव ने कहा कि मजदूर नहीं मिलने के कारण गेहूं की कटाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.