लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गांव में मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर अमरेश टोप्पो की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति घर के आंगन को भरने के लिए मिट्टी लाने गया था. जब वह मिट्टी काट रहा था इसी दौरान चाल धंस गया और वह उसमे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:ललमटिया खदान में चाल धंसने से 2 लोगों की मौत, 5 साल पहले भी गई थी 23 लोगों की जान
जानकारी के अनुसार, महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गांव के निवासी अमरेश टोप्पो गांव के ही एक व्यक्ति के घर काम कर रहा था. घर के आंगन को मिट्टी से भरा जाना था जिसके लिए वह मिट्टी लाने गया था. जब वह मिट्टी काट रहा था उसी दौरान अचानक चाल धंस गया और अमरेश उसमें अंदर ही दब गया. इस हादसे के बाद बाद वहां उपस्थित कुछ लोगों ने शोर मचाया और अमरेश को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन जब तक मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी.
मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अमरेश को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने मजदूर अमरेश को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया है. हादसे के बाद मृतक मजदूर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूर अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से पूरा परिवार बिखर गया है. हादसे के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, ग्रामीणों से अपील किया है कि इस प्रकार खतरनाक जगहों पर किसी भी हाल में खनन का कार्य न करें.