लातेहार: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केरु गांव में निर्माणाधीन पुलिया में कार्य कर रहे मजदूर मंगल देव उरांव की मौत करंट लगने से हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. संवेदक के द्वारा अवैध रूप से पुलिया निर्माण कार्य में बिजली का उपयोग किया जा रहा था. मृतक मजदूर सदर थाना क्षेत्र के केरू गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें-राइस मिल मजदूर की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए लोगों ने किया पुलिस पर पथराव
लातेहार में करंट लगने से मजदूर की मौत: केरू गांव से लेकर डेमू गांव को जोड़ने के लिए बनाया जा रहे सड़क के बीच में ही पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था. पुलिया निर्माण के लिए संवेदक के द्वारा गड्ढे खोदे गए थे, जिसमें पानी भर गया था. पानी को निकालने के लिए बिजली से संचालित मोटर का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक वहां काम कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया.
आधा घंटा तक तड़पता रहा मजदूर:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के आधा घंटा बाद तक मजदूर को अस्पताल ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी थी. घटना के बाद अधिकांश लोग वहां से भाग गए थे. वहां उपस्थित महिलाओं ने ही हिम्मत दिखाते हुए एंबुलेंस को फोन किया. परंतु एंबुलेंस आने में विलंब होने पर मजदूर को एक निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया गया. परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर की हालत काफी खराब हो गई थी. चेकअप के बाद चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों में भारी आक्रोश:घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे से पानी निकालने के लिए डीजल पंप का उपयोग ना करके संवेदक के द्वारा अवैध बिजली रूप से संचालित मोटर का उपयोग किया जा रहा था. इसी कारण यह घटना घटी है. ऐसे में दोषी संवेदक पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले.
पुलिस अधिकारी ने लिया शव को कब्जे में:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मजदूर अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है.