लातेहार: जिले में मनरेगा महिला मजदूरों के लिए वरदान बन गई है. पलायन का दंश झेलने वाली महिला मजदूरों को उनके गांव में ही काम मिलने से उन्हें काफी सहूलियत मिली है. इससे उनका उत्साह काफी बढ़ गया है.
महिला मजदूरों में उत्साह
लातेहार में मजदूरों का पलायन बड़े पैमाने पर हर साल होता रहा है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण पलायन कर बाहर कमाने गए मजदूर भी वापस अपने गांव आ गए. ऐसे में उनके समक्ष रोजगार की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी. पुरुष वर्ग के मजदूर तो किसी प्रकार इधर-उधर जाकर मजदूरी कर कमा भी लेते थे, लेकिन महिला मजदूरों के लिए काम ढूंढना एक समस्या बनी हुई थी. ऐसे में मनरेगा योजना से गांव में ही मजदूरी मिलने से महिला मजदूरों में काफी उत्साह है.