झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला नहीं है पुरुषों से कम, लेमन ग्रास की खेती कर कमा रहीं लाखों - लातेहार की महिलाएं हो रही स्वावलंबी

लातेहार के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अब स्वावलंबी हो रही है. बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत की महिलाएं राष्ट्रीय रुर्बन मिशन से जुड़कर लाखों रुपये कमा रही हैं. उनका मानना है कि अगर सरकार हमारी ओर विशेष ध्यान दे तो महिलाएं किसी से कम नहीं है.

Women self supporting by cultivating lemon grass in Latehar
पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही महिलाएं

By

Published : Mar 3, 2020, 6:03 AM IST

लातेहार: शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं रही. लातेहार की महिलाएं भी अब अपनी हुनर से अपने पैरों पर खड़ी होने लगी है. जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत की महिलाएं लेमन ग्रास और तुलसी के के जरिए भी खुद को स्वावलंबी बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं.

देखें महिला दिवस पर खास स्टोरी

बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत के कई गांव को झारखंड सरकार राष्ट्रीय रुर्बन मिशन के तहत रुर्बन कलेक्टर के रूप में विकसित करने का काम कर रही है. भारत सरकार ने 2018 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत पंचायत में आर्थिक और सामाजिक बुनियादी सुविधाओं के जरिए गांव का विकास किया जा रहा है. गांव की महिलाएं अब लेमन ग्रास और तुलसी की खेती कर स्वावलंबी बन रही हैं.

इसे भी पढ़ें:-लातेहार में 15 दिवसीय मेले का उद्घाटन, मौत का कुआं बना आकर्षण

इस मिशन से जुड़ी महिलाओं ने संयुक्त रूप से काम करते हुए लेमन ग्रास और तुलसी की खेती कर सालाना लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए कमा रही हैं. महिलाओं का कहना है कि अगर सरकार इस योजना पर विशेष ध्यान देती है, तो और भी बेहतर किया जा सकता है.

रुर्बन मिशन के प्रोजेक्ट पदाधिकारी इंदु भूषण सिन्हा की मानें तो रूपम पंचायत में महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. इसके लिए गांव में मॉडल स्कूल, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र समेत 31 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका फायदा हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details