लातेहार: शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं रही. लातेहार की महिलाएं भी अब अपनी हुनर से अपने पैरों पर खड़ी होने लगी है. जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत की महिलाएं लेमन ग्रास और तुलसी के के जरिए भी खुद को स्वावलंबी बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं.
बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत के कई गांव को झारखंड सरकार राष्ट्रीय रुर्बन मिशन के तहत रुर्बन कलेक्टर के रूप में विकसित करने का काम कर रही है. भारत सरकार ने 2018 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत पंचायत में आर्थिक और सामाजिक बुनियादी सुविधाओं के जरिए गांव का विकास किया जा रहा है. गांव की महिलाएं अब लेमन ग्रास और तुलसी की खेती कर स्वावलंबी बन रही हैं.