झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: महिला पुलिसकर्मी हुई कोरोना संक्रमित, थाना समेत आसपास के मोहल्लों को किया सील

लातेहार के छिपादोहर थाने में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ ही थाना को पूरी तरीके से सील कर सेनेटाइज कराया गया है.

Woman policeman found corona positive in Latehar
छिपादोहर थाना

By

Published : Jul 17, 2020, 7:37 AM IST

लातेहार: कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं. इस माह के पहले सप्ताह में जहां बरवाडीह थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तो वहीं बुधवार को एक बार फिर छिपादोहर थाने में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया. वहीं, थाना को पूरी तरीके से सील करने के साथ-साथ सेनेटाइज कराया गया है.

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, सीओ नीत निखिल सुरीन, थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने थाना परिसर के साथ-साथ थाने के आसपास के कई इलाकों को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरीके से सील कर दिया है. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाते हुए पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर दी गई है. वहीं, इन जोन में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की खाने-पीने, स्वास्थ्य समेत समस्या का सामना न करना पड़े इसे लेकर भी होम डिलीवरी और कंट्रोल रूम का भी गठन किया जा रहा है.

ये भी देखें-सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपाल जी तिवारी हुए प्रभार मुक्त, जारी हुई अधिसूचना

व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद

थाने के आसपास लगने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद करा दिया गया है. इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसे लेकर स्थानीय मुखिया और संबंधित अन्य कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details