झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: डायन-बिसाही के आरोप में भतीजे ने की चाची की हत्या, जिला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - मनधनिया गांव

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी चाची की डायन-बिसाही के आरोप में हत्या कर दी. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला का शव

By

Published : Aug 24, 2019, 5:57 PM IST

लातेहार: अंधविश्वास के मामले के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इसका असर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा है. इसी अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक ने अपनी ही चाची पर डायन होने का आरोप लगाते हुए टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया गांव निवासी सोहबतिया देवी शनिवार की सुबह गांव के ही एक खेत में धान रोपने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में भतीजा अजय उरांव ने उसे रोक लिया और मारपीट करने लगा. इस दौरान सोहबतिया हल्ला मचाने लगी तो युवक ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढें-AJSU नेता की हत्या में नया मोड़, पत्नी ने लगाया संपत्ति विवाद में हत्या का आरोप

मृतिका के पुत्र संतोष उरांव ने बताया कि उसकी मां धान रोपने जा रही थी और रास्ते में अजय ने उसकी हत्या कर दी. संतोष ने बताया कि पहले भी अजय और उसके परिवार के द्वारा सोहबतिया देवी को डायन कह कर प्रताड़ित किया जाता था. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी अजय उरांव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़े-आजादी के 73 साल बाद झारखंड के इस गांव में पहुंची बिजली, ऐसे बदल रही इनकी जिंदगी

लातेहार जिले में डायन बिसाही और ओझा गुनी के मामले में हत्या की घटना लगातार घट रही है. अगस्त माह में ही अब तक 4 लोगों की हत्या अंधविश्वास के चक्कर में कर दी गई है. ऐसे में देखना है कि ऐसी घटनाओं का सिलसिला कब तक थमता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details