झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में डायन बताकर महिला की हत्या, कुएं में मिला शव - murder in latehar

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव में अंधविश्वास में एक महिला की हत्या कर दी गई. बता दें कि महिला तीन दिनों से लापता थी. वहीं घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं से महिला का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

महिला का शव

By

Published : Aug 18, 2019, 5:49 PM IST

लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव की रहने वाली चंद्रमणी देवी की डायन बताकर हत्या कर दी गई है. दरअसल रविवार को चंद्रमणी देवी का शव गांव से हट कर बनाए गए कुएं से बरामद किया गया है.

महिला की हत्या

तीन दिनों से थी लापता
बता दें कि महिला पिछले तीन दिनों से घर से लापता थी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग लगातार उसे अंधविश्वास में डायन कहकर प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार मारपीट भी की गई थी. आखिर में हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें-सांसद संजय सेठ की तबीयत हुई नासाज, पथरी का हुआ ऑपरेशन

पुलिस कर रही जांच
परिजन ने कहा कि गांव के कुछ लोग उसके सास को डायन कहकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करते थे. गांव में किसी तरह की अनहोनी होने पर उसके सास पर ही लगाते थे. हालांकि मामले की छानबीन करने पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details