लातेहार: जिले में रफ्तार की कहर फिर एक एक जान ले ली. जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच-99 पर तेज रफ्तार से जा रही कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग 2 घंटे तक एनएच-99 को जाम रखा.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी पदमा देवी सड़क के किनारे चल रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर महिला को टक्कर मार दी. कार के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल स्थानीय लोगों ने बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीरता स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.