झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप - दहेज प्रताड़ना

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के मूरूप गांव में नवविवाहिता सपना सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Woman commits suicide in Latehar, Latehar police, dowry harassment, dowry news in jharkhand, लातेहार में महिला ने की आत्महत्या, लातेहार पुलिस, दहेज प्रताड़ना
महिला का शव

By

Published : Dec 27, 2019, 12:57 PM IST

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के मूरूप गांव में नवविवाहिता सपना सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
बता दें कि मूरूप गांव निवासी दिग्विजय सिंह से सपना की शादी अप्रैल माह में हुई थी. सपना का मायके लोहरदगा जिले के चितरी गांव में है. घटना की जानकारी होने के बाद मृतका के परिजन मुरूप गांव पहुंचकर सपना के ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस की कारस्तानी, नाबालिग चोर के साथ फोटो खिंचवा दिया डिटेल

प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी
मृतका के भाई कमलेश सिंह ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. सपना ने कई बार दहेज प्रताड़ना की शिकायत की थी. जिसके बाद वे लोग अपनी क्षमता के अनुसार ससुरालवालों की मांग भी पूरी की. बाद में फिर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की.

ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार

कार्रवाई की जाएगी
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी आरके मंडल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पति गांव से बाहर रहता है. घर में सपना और उसके सास-ससुर ही रहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details