झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः महिला की पीट-पीट कर हत्या, पति पर आरोप - लातेहार में महिला की पीट-पीटकर हत्या

लातेहार के जुबली रोड पर पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. इस मामले पर पति पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Woman beaten to death in Latehar
शव

By

Published : Aug 10, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 3:02 PM IST

लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित जुबली रोड में सोमवार को सरस्वती देवी (35) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति को ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, सोमवार की सुबह सरस्वती देवी की मौत की खबर को सुनकर आसपास के लोग जमा हुए. मृतका काफी गरीब थी, ऐसे में उसके दाह संस्कार के भी पैसे परिजनों के पास नहीं थी. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया.

जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को देखा तो महिला के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान थे. जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.

पूछताछ के दौरान महिला के पति गुठल भुइयां की भूमिका संदिग्ध दिखी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरु कर दी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की हत्या हुई है. शक के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

आंगनबाड़ी केंद्र में रहता था पूरा परिवार

मृतका सरस्वती देवी अपने पति गुठल भुइयां और 4 बच्चों के साथ फुटपाथ पर ही रहती थी. बरसात को देखते हुए वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में रह रहे थे. इसी बीच सोमवार को महिला की हत्या हो गई.

ये भी देखें-DCW ने मॉडल टाउन से 13 वर्ष की बच्ची को किया रेस्क्यू, झारखंड से लाई गई थी दिल्ली

ठेला में ले जा रहा था शव

मृतक महिला के शव को उसका पति ठेला में रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहा था. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मृतका के अंतिम संस्कार के लिए बांस और लकड़ी की व्यवस्था की जाने लगी लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया.

विक्षिप्त सा व्यवहार करते थे पति-पत्नी

मृतक महिला सरस्वती देवी और उसका पति गुठल भुइयां दोनों विक्षिप्त जैसा व्यवहार करते थे. दोनों नशा भी करते थे. संभावना जताई जा रही है कि नशे की हालत में ही मारपीट होने से महिला की मौत हो गई. महिला की हत्या के बाद लोगों में कई प्रकार की चर्चा है. हालांकि पुलिस संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 15, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details