लातेहार: जिले के आरागुंडी पंचायत अंतर्गत लूटी गांव में एक आदिवासी महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: लातेहारः नशे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, साइकिल की चाबी था विवाद
लूटी गांव निवासी एक महिला ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही सरजू उरांव और उसके परिवार के सदस्य कई दिनों से डायन कह कर प्रताड़ित कर रहा था, रविवार को अचानक सरजू उरांव उसके घर आया और उसे पकड़कर गांव से थोड़ी दूर ले गया और मारपीट शुरू कर दी. घटनास्थल पर मौजूद सरजू के परिजनों ने भी महिला की पिटाई की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद महिला को मृत समझकर सरजू उरांव और उसका परिवार उसे वहीं छोड़कर भाग गया.