लातेहार: कहा जाता है कि पति पत्नी का रिश्ता एक दूसरे को हर सुख दुख में साथ देने का होता है. परंतु लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र में पति पत्नी के रिश्ते को एक महिला ने शर्मसार कर दिया. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Wife Killed Husband in Latehar: प्रेमी संग मिलकर महिला ने की थी पति की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल - लातेहार में पत्नी ने की पति की हत्या
लातेहार में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला और उसके दोस्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Seraikela News: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, गत 8 अप्रैल को बरियातू थाना क्षेत्र के भाटचतरा गांव के पास स्थित जंगल में बारियातू निवासी लल्लू भुइयां का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रितुआ देवी के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी थी. इसी बीच मृतक के पत्नी से पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ आरंभ की. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि उसने ही अपने प्रेमी पप्पू यादव के साथ योजना बनाकर अपने पति की हत्या करवाई है.
शराबी था पति, करता था मारपीट:इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार महिला से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी पप्पू कुमार यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया. पूछताछ के क्रम में पप्पू यादव ने स्वीकार किया कि उसने ही महिला के कहने पर लल्लू की हत्या की है. गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति लल्लू काफी शराब पीता था और अक्सर उसके साथ मारपीट भी करता था. लगभग 1 वर्ष पहले लल्लू और पप्पू की दोस्ती हुई थी. इस कारण पप्पू उसके घर आने जाने लगा था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. इधर कुछ दिनों से लल्लू और पप्पू के बीच कुछ पैसों के लेकर विवाद भी चल रहा था. महिला ने बताया कि लल्लू को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई थी. इसलिए इन दिनों उसके साथ मारपीट भी ज्यादा करने लगा था. इसलिए लल्लू की हत्या की योजना उन लोगों ने बनाई.
रेकी कर की गई हत्या:बताया गया कि घटना के दिन लल्लू अपनी बहन के घर गया था. शाम को उसे वापस अपने घर लौटना था. इसकी जानकारी महिला ने अपने प्रेमी को दे दी. सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव घात लगाकर लल्लू का इंतजार कर रहा था. इसी बीच लल्लू वहां मोटरसाइकिल से पहुंचा. पप्पू ने उसे रोका और उसके सिर पर लाठी से जबर्दस्त प्रहार कर दिया. इसके बाद लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
मामले के उद्भेदन में इनकी भूमिका रही सराहनीय:हत्याकांड के उद्भेदन में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर बिंदेश्वर महतो, दीप नारायण सिंह, रवि कुमार, बालेश्वर गंझु आदि की भूमिका सराहनीय रही. गिरफ्तार पप्पू यादव और रितुआ देवी को पुलिस ने जेल भेज दिया.