लातेहार:जिले में स्थितपलामू टाइगर रिजर्व के गाड़ी गांव के पास जंगली हाथियों ने रविवार को एक महिला की जान ले ली. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. महिला की पहचान मनोरमा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें:जंगली हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत, एक महिला की ले ली जान, छह ग्रामीण घायल
दरअसल, मनोरमा देवी रविवार को गाड़ी गांव स्थित जंगल के पास किसी काम से गई थीं. इसी दौरान वहां अचानक जंगली हाथियों ने उन पर हमला कर दिया. जब तक वह कुछ समझ पातीं तब तक जंगली हाथियों ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए जमीन पर पटक दिया. इस दौरान मनोरमा देवी चिल्लाने लगीं. उनकी आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग उधर दौड़े. लेकिन उग्र जंगली हाथियों को देखकर ग्रामीण चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएं. जंगली हाथी ने मनोरमा देवी को पटक-पटककर मार डाला.
तीन बच्चे हो गए अनाथ: मनोरमा देवी की मौत के बाद उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए. मनोरमा देवी के पति की मौत कुछ वर्ष पहले ही हो गई थी. अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों की देखरेख की जिम्मेवारी मनोरमा देवी के ऊपर ही थी. मनोरमा देवी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थीं. लेकिन उनकी मौत के बाद बच्चे पूरी तरह से असहाय हो गए हैं. पिता का साया तो सिर से काफी पहले ही उठ गया था. अब मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक महिला के बच्चों की पूरी जिम्मेवारी वन विभाग को उठानी होगी. वहीं सरकारी प्रावधान के तहत उन्हें मुआवजा देना होगा. जब तक वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों को पूरी नहीं करते हैं, तब तक जाम जारी रहेगा. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिप सदस्य कन्हाई सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय जाम स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह आश्वस्त भी किया है कि जांच के बाद सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सहायता मृतक महिला के परिजनों को दी जाएगी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
जिले में जारी है गजराज का आतंक:गौरतलब हो कि लातेहार जिले में इन दोनों गजराज का आतंक चरम पर पहुंच गया है. पलामू टाइगर रिजर्व का एरिया तो जंगली हाथियों के आतंक के लिए पहले से ही बदनाम है. अब लातेहार के बारियातू और बालूमाथ प्रखंड में भी जंगली हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. इन दोनों प्रखंडों में जंगली हाथियों के द्वारा प्रतिदिन किसी न किसी किसान के फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों के घरों को भी ध्वस्त किया जा रहा है. कई बार तो हाथियों के द्वारा लोगों की जान भी ले ली जा रही है. हाथियों के आतंक से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जंगलों में उगने वाले वनोपज की तलाश में जिले भर में ग्रामीण जंगलों में जाते हैं. ऐसे में जंगली जानवरों से लोगों के जीवन पर खतरा रहता है.