झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगली भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Jharkhand news

लातेहार में जंगली भालू का आतंक देखने को मिला है. जंगली भालू ने जंगल में मवेशी चराने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया (Wild bear attacked villager in Latehar). इस हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

Wild bear attacked villager
Wild bear attacked villager

By

Published : Oct 1, 2022, 8:43 PM IST

लातेहार: जिले के महुआडांड़ प्रखंड के करकट गांव निवासी कृष्णा सिंह पर शनिवार शाम जंगली भालू ने हमला कर दिया (Wild bear attacked villager in Latehar). जंगली भालू के हमले से कृष्णा सिंह ने किसी प्रकार अपनी जान तो बचा ली लेकिन भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें:जंगली भालू के हमले में पति-पत्नी घायल, कर्रा के ग्रामीणों में खौफ

जानकारी के अनुसार, कृष्णा सिंह गांव के पास ही स्थित जंगल में जानवर चराने गए थे. जानवर चराने के बाद वह वापस गांव की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया. जंगली भालू ने उनके सिर पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए भालू से बचने का प्रयास किया और हल्ला मचाने लगा. कृष्णा के हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भागने पर मजबूर कर दिया.


भालू के हमले में घायल कृष्णा सिंह को ग्रामीणों ने तत्परता से अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज किया. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मी अस्पताल पहुंचकर कृष्णा सिंह से उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कृष्णा को हर संभव मदद देने की बात कही. इसके अलावा कृष्णा सिंह को तत्काल इलाज के लिए कुछ पैसे भी मुहैया कराए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details