लातेहारः नए साल 2023 के पहले ही दिन लातेहार जिले में जंगली जानवर ने एक वृद्ध की जान ले ली(Wild animal killed old man in Latehar). बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेचा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी की मौत जंगली जानवर के हमले के कारण हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ है. जबकि वन विभाग का दावा है कि प्रथम दृष्टया यह लकड़बग्घा का हमला लगता है.
दरअसल मुस्ताक अंसारी रविवार की सुबह अपने घर से बाहर शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़े तो जंगली जानवर वहां से भाग गया. लोगों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ के समान लग रहा था. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी.
विधायक पहुंचे घटनास्थल परःघटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. विधायक ने मृतक के परिजनों से बातचीत के बाद वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी. वहीं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलवाया जाए. विधायक ने मौके पर लोगों को जंगली जानवरों से सावधान रहने की भी सलाह दी.