झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति के बड़े भाइयों ने कर दी विधवा महिला की हत्या, लाठी-डंडे से और सब्बल से किया वार - झारखंड समाचार

लातेहार में एक महिला को मजदूरी कर देर रात लौटना महंगा पड़ा. उसके पति के भाइयों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाते हुए लाठी-डंडे और सब्बल से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी.

शव के पास जमा भीड़

By

Published : Jul 14, 2019, 12:56 PM IST

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के जूनगुर गांव निवासी महिला शिव रतिया देवी को मजदूरी कर देर रात घर लौटना भारी पड़ गया. महिला के पति के बड़े भाइयों ने उस महिला पर चरित्रहीन का आरोप लगाकर लाठी-डंडे और सब्बल से मारकर हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, शिव रतिया के पति की मौत दो साल पूर्व ही हो गई थी. वह मजदूरी कर अपने दो बच्चों का लालन-पालन करती थी. शनिवार को वह एक कुएं के निर्माण में मजदूरी करने गई थी. कुएं की बंधाई का कार्य होने के कारण काम खत्म होने में रात हो गई. रात 11 बजे जैसे ही अपने बेटे प्रभु उरांव के साथ वापस घर लौटी वैसे ही उसके दो जेठ सूबेदार उरांव और जगमोहन उरांव लाठी-डंडे और सब्बल लेकर आए और गाली देते हुए महिला की पिटाई शुरू कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम बोर्ड का निर्णय, स्मार्ट हाउस बनाने वालों को मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

मृतका के बेटे और बेटी का कहना है कि उसके दोनों चाचा ने उसकी मां को मार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. परंतु इस घटना ने समाज का एक वीभत्स रूप सामने ला दिया, जिसमें शक के कारण दो बच्चों को अनाथ बना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details