झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद सिकंदर के पार्थिव शरीर को देख रो पड़ा पूरा गांव, पिता ने दी मुखाग्नि - गांव में पसरा मातम

सिकंदर सिंह शुक्रवार की रात चंदवा में हुए नक्सली हमला के दौरान शहीद हो गए थे. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उसके बाद शहीद को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पतरातू पहुंचाया गया.

शहीद सिकंदर

By

Published : Nov 23, 2019, 3:11 PM IST

लातेहार: लातेहार थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में शनिवार को किसी के घर चूल्हा नहीं जला. शहीद सिकंदर के शहादत के बाद जैसे ही उनका शव उनके गांव पतरातू पहुंचा वैसे ही पूरा गांव दहाड़ मार कर रो पड़ा. ग्रामीणों के करुण विलाप से पूरा वातावरण गमगीन रहा.

देखें पूरी खबर

दरअसल, सिकंदर सिंह शुक्रवार की रात चंदवा में हुए नक्सली हमला के दौरान शहीद हो गए थे. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उसके बाद शहीद को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पतरातू पहुंचाया गया. इस दौरान गांव में उनके घर के आगे पूरे गांव के ग्रामीण उमड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक प्रकाश राम भी शहीद के घर गए और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.

ये भी पढ़ें:BJP से अलग होकर सुदेश महतो ने लिया बड़ा जोखिम! जानिए विशेषज्ञ की राय
शहीद सिकंदर सिंह के 5 बच्चे हैं. तीन बच्चों को पता है कि उनके सर से पिता का साया उठ गया है.. इन बच्चियों के विलाप से लोगों का कलेजा फट रहा था. सिकंदर के पिता करीमन सिंह बदहवास थे. ग्रामीणों का कहना था कि सिकंदर इतना मिलनसार था कि उसके जाने का दुख सिर्फ गांव में ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details