झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Weather in Latehar: तेज धूप और गर्मी से घरों में कैद हुए लोग, तापमान 39 डिग्री के पार - ईटीवी न्यूज

लातेहार में तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिन में सड़कें सूनी होने लगीं हैं. सिविल सर्जन ने लोगों से अनावश्यक धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है.

weather changed in latehar
weather changed in latehar

By

Published : Apr 12, 2023, 2:28 PM IST

लातेहार: मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. बुधवार को तापमान का पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया. अचानक गर्मी बढ़ने से लोग अपने घरों में कैद हो गए. बुधवार को लातेहार जिला मुख्यालय की सड़कें सुनी दिखाई पड़ी. दरअसल, लातेहार जिले में इस वर्ष अब तक गर्मी का एहसास नहीं हुआ था. 10 अप्रैल तक जिला मुख्यालय समेत आसपास के प्रखंडों का मौसम काफी सुहाना था, लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक मौसम का मिजाज गर्म हो गया है.

यह भी पढ़ें:रांची के हटिया डैम में इस साल है पर्याप्त पानी, नहीं करनी पड़ेगी पेयजल की राशनिंग

गर्मी बढ़ने के बाद लोग परेशान भी हो गए हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बुधवार को धूप काफी तेज थी, ऐसे में स्कूल से घर लौट रहे बच्चे परेशान दिखे. वहीं तेज धूप और गर्मी के बढ़े हुए प्रकोप के कारण सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़ भी काफी कम दिखी.

बुखार और सर्दी की आशंका अधिक: लातेहार के सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मौसम बदलने के कारण बुखार और सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को मौसमी बुखार ही है. लेकिन विभाग मरीजों का कोविड-19 और मलेरिया की भी टेस्ट करवा रहा है. उन्होंने कहा कि धूप काफी तेज हो गई है. ऐसे में लोगों को अनावश्यक धूप में जाने से बचना चाहिए. बाहर से वापस घर आने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. घर से कभी भी खाली पेट बाहर नहीं निकलना चाहिए. वहीं उन्होंने सलाह दी कि जब भी घर से बाहर जाएंं, अपने सिर के उपर तौलिया रखें या छाता का इस्तेमाल करें. सिविल सर्जन ने बताया कि बुखार होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क कर अपना इलाज भी कराएं. क्योंकि कभी-कभी लापरवाही भारी भी पड़ सकती है.

स्कूलों 10:00 बजे तक करने की मांग:जिले में बढ़ रहे गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने छोटे बच्चों के स्कूल की समय सीमा 10:00 बजे तक करने की मांग की है. 10:00 बजे के बाद धूप काफी तेज हो जाने के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अभिभावकों ने जल्द ही इस मांग को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details