लातेहार: डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में स्वयंसेवी संस्था ने अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा प्रखंड के सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया. चिकित्सकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सुनीता कुमारी भी शिरकत करने पहुंची. मंच के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सुबोध, डॉक्टर जीवन, डॉ. कविता कुमारी, डॉक्टर सुरेंद्र सोरेन, डॉक्टर आरबी राय के साथ-साथ रेलवे के मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृति सुंदरलाल को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ
वहीं, महिला चिकित्सक डॉक्टर सोनिका सोनम को जिला परिषद के अध्यक्ष के साथ-साथ मंच की सचिव सन्तोषी शेखर भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप यादव छात्र नेता आदित्य कुमार शॉल भेंट कर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित किए जाने के दौरान चिकित्सकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए जिला परिषद की अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान हैं. यह बात की प्रमाणिकता लगातार साबित होती रही है, जिसका ताजा उदाहरण देश में फैली इस महामारी के दौरान भी देखने को मिल रहा है. सभी को चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए.
हर साल एक जुलाई को भारत में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
हर साल एक जुलाई को भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इस दिन महान फिजिशियन और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय की पुण्यतिथि है. उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना जिले में हुआ था. डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. 80 वर्ष की आयु में 1962 में अपने जन्मदिन के दिन यानी 1 जुलाई को ही उनकी मृत्यु हो गई थी. उन्हीं के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स-डे मनाया जाता है. भारत सरकार ने नेशनल डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत 1991 में की थी. दुनियाभर में डॉक्टर्स-डे अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है.