झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Memorandum to Governor: राज्यपाल के समक्ष उठा होल्डिंग टैक्स का मुद्दा, समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - होल्डिंग टैक्स को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन

गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लातेहार में उदयपुरा और सदर प्रखंड के मतनाग गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें ग्रामीणों ने होल्डिंग टैक्स को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

Villagers submitted memorandum to Governor regarding holding tax in Latehar
लातेहार में राज्यपाल

By

Published : Jun 8, 2023, 5:27 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को लातेहार पहुंचे. यहां उदयपुरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम करने के बाद सदर प्रखंड के ही मतनाग गांव में भी जनसंवाद का कार्यक्रम किया. जनसंवाद के कार्यक्रम के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. इनमें लातेहार नगर पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के द्वारा शहरी क्षेत्र में वसूले जा रहे मनमानी होल्डिंग टैक्स पर रोक लगाने से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा. होल्डिंग टैक्स के संबंध में राज्यपाल ने उचित एक्शन लेने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- Governor Visit to Latehar: राज्यपाल ने लोगों के साथ किया संवाद, कहा- गांव का आदमी हूं, ग्रामीणों की भावना समझता हूं

लातेहार जिला मुख्यालय नगर पंचायत के अधीन आता है. यहां सुविधा के नाम पर तो कुछ भी नहीं है. परंतु होल्डिंग टैक्स वसूलने के मामले में लातेहार नगर पंचायत पलामू नगर निगम को भी फेल कर दे रहा है. राज्य के अन्य नगर पंचायतों की अपेक्षा लातेहार नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स की दर दोगुना से भी अधिक है. कई बार इस मुद्दे को लेकर राज्य के बड़े अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्थानीय लोगों के द्वारा पत्राचार भी किया गया पर स्थानीय लोगों को आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला.

गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल जब लातेहार पहुंचे तो स्थानीय ग्रामीणों की ओर से नगर पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. उपाध्यक्ष ने बताया कि लातेहार जिला मुख्यालय में नगर पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के एवज में जो होल्डिंग टैक्स वसूले जा रहे हैं वह काफी अधिक है. उन्होंने यह भी बताया कि लातेहार में गरीबों की संख्या अधिक है. अधिक होल्डिंग टैक्स होने के कारण सबसे अधिक परेशानी यहां की गरीब जनता को ही हो रही है. राज्यपाल ने इस आवेदन पर उचित एक्शन लेने का आश्वासन दिया. कई अन्य लोगों ने भी सौंपा ज्ञापन मौके पर कई अन्य लोगों ने भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

सामाजिक कार्यकर्ता अंबरीश पांडेय ने ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि जिले में विक्षिप्त अवस्था में सड़कों पर घूमने वाले लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुविधा और सुरक्षा मुहैया करायी जाए. राज्यपाल ने इस पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. वहीं कई अन्य लोगों ने जमीन विवाद से संबंधित मामलों को लेकर भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

स्टॉल का भी किया निरीक्षणः इस कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल सरकारी विभागों के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया. राज्यपाल ने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें. अंत में राज्यपाल ने पौधरोपण किया और कार्यक्रम का समापन किया. धनबाद में बिजली हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों से भी राज्यपाल मिले. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने इस दौरान मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा राशि भी प्रदान की. राज्यपाल का लातेहार का दौरा कई मायने में खास रहा. राज्यपाल के आगमन के बाद स्थानीय लोगों में विकास के प्रति एक नई उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details