झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों का धरना, सवारी ट्रेन शुरू करने की मांग

लातेहार के उककामाड़ गांव में ग्राम सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही रेल फाटक बनाने के साथ-साथ सीआईसी रेलखंड में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की.

Villagers demonstrate at Latehar railway station
ग्रामिणों ने रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन, सवारी ट्रेन के परिचालन शुरू करने की मांग

By

Published : Jan 17, 2021, 9:01 PM IST

लातेहार: जिला के बरवाडीह और छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच उककामाड़ गांव में ग्राम सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया. इसी कड़ी में रेल फाटक बनाने के साथ-साथ सीआईसी रेलखंड में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की.

रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे ग्रामीण

ये भी पढ़ें-देवघर में अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह और पूर्व उप प्रमुख अजय यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बरवाडीह रेलवे स्टेशन में धरने पर बैठे. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने रेलवे पर आरोप लगाया कि उककामाड़ के ग्रामीणों फाटक नहीं रहने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है, क्योंकि रेलवे के स्थानीय अधिकारियों की ओर से रेलवे लाइन के दोनों तरफ लोहे की पोल लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है. जिसके कारण ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य है.

ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग

वहीं ग्रमीणों ने यह भी आरोप लगाया की इस रेलखंड में एक भी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा रहा है. जबकि अन्य रेल खंड में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. धरना के माध्यम से ग्रामीणों ने धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के नाम मांग पत्र स्टेशन मास्टर को सौंपते हुए उककामाड़ गांव के पास रेल फाटक बनाने और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details